आज 28 जनवरी 2021, गुरुवार को पौष पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन संगम किनारे कल्पवास करने, व्रत और गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जातक जन्म-मरण के बंधन से छूट जाता है. इससे अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का ख़ास महत्व है.
पौष पूर्णिमा पर इस बार इस बार गुरु पुण्य का योग बन रहा है जोकि काफी शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा पर कुछ ख़ास काम करने से जीवन में बरकत बनी रहती है, धन की कमी नहीं होती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा पौष पूर्णिमा पर क्या करें जो इन चीजों का लाभ ले सकें…
– आज पौष पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर नित्यकर्म के बाद स्नान कर लें और पूरे दिन श्रद्धा से उपवास रखें. रात्रि में फूल, धूप, दीप, अन्न, गुड़ चंद्र देव की पूजा करके उन्हें अर्पित करें. इसके बाद जल से भरा हुआ एक घड़ा जरूरतमंद को दान दें. पकवान का भी दान करें.
– पौष पूर्णिमा पर यमराज को स्मरण करते हुए पानी से भरा हुआ घड़ा और तरह-तरह का स्वादिष्ट खाना दान करने से 100 गायें दान करने के बराबर पुण्य लाभ मिलता है.
-पौष पूर्णिमा के दिन ब्राह्मणों को दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन पांच या सात ब्राह्मणों को सत्तू, चीनी, गुड़ और तिल दान करने से मनचाहा फल मिलता है.
-पौष पूर्णिमा के दिन विष्णु भगवान के मंदिर में तिल, देसी घी और शक्कर का दान करने से जातक की हर इच्छा पूरी होती है.
-मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से कई जन्म के पाप और दोष मिट जाते हैं.
– पौष पूर्णिमा के दिन यज्ञ में तिल और चीनी की आहुति देने से अच्छे और मंगल फल की प्राप्ति होती है.