हर लड़कियों और महिलाओं की चाहत होती है, कि वो खूबसूरत लगे। इसके लिए वो बाजार से मंहगे से मंहगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है। वही पर कुछ अपनी सुन्दरता बनाये रखने के लिए तेज धूप में बाहर नहीं निकलती । मगर कुछ को ऑफिस या कॉलेज जाना पड़ता है। जिससे उनके स्कीन सांवले होने लगते है। लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो इस असरदार नुस्खे को जरुर अजमाये। इस नुस्खे के प्रयोग से आप और भी ज्यादा फेयर और खूबसूरत दिखने लगेगी। चलिए आपको बताते है, क्या है वो नुस्खा ? जिसे लगाते ही आप कुछ ही समय में बाद आप गोरी और सुन्दर नजर आने लगेगी।

जी हां इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के बाद आपके सपने पूरे हो जायेगे, क्य़ोकि हर लड़की का सपना होता है, कि वह सबसे सुन्दर लगे। इस नुस्खे के लिए हमे चहिए एक निबू और 2 चम्मच चीनी और गिल्सरिन जो कि आपके घर में यह आसानी से मिल सकता है।

चेहरे पर चमक लाने के लिए आपको बहुत ही कम दामों में ग्लीसरीन की शीशी मिल सकती है। यह चेहरे पर काफी चमक लाने में सक्षम है। एक बाउल में 2 चम्मच चीनी लेकर उसमें एक ढक्कन गिल्सरिनऔर नींबू का रस अच्छी तरह से मिला लें। अब इसको मिलाने के बाद इस पैक को निबू से कालेपन वाली जगह पर लगाना होगा चाहे वो चेहरा हो या फिर आपके हाथ व पैर।
उसके बाद तैयार लेप आपको नींबू से कालेपन वाली जगह पर लगाना होगा चाहे वो चेहरा हो या फिर आपके हाथ, पैर. बता दे कुछ हफ्ते में आपके स्कीन का रंग बदल जायेगा।
