ये आप सब जानते हैं पपीता हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और सामान्यता पपीता हर घर में खाया जाता है. हम लोग पपीता तो खाते हैं लेकिन उसके बीजों को कूड़े में फेंक देते हैं. परंतु आज मैं आपको कुछ ऐसा बताने वाली हूं जिससे आपको पता लगेगा कि पपीते के बीज हमारे लिए सोने से भी महंगे है.
जी हां, दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगी कि पपीते के बीजों को किस तरीके से इस्तेमाल करें और किस किस बीमारी के इलाज में इसके बीजों को प्रयोग में लाया जाता है.
ऐसा करने से आपके लीवर की बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी .साथ ही ऐसी बहुत सी बीमारियां हैं जिनके इलाज़ में इन बीजों का इस्तेमाल करते है. यदि आपको किडनी से रिलेटेड कोई समस्या है या आपकी किडनी में स्टोन है तो पपीते के बीजों से आपको बहुत ही चमत्कारिक लाभ पहुंचेगा। हम सभी जानते हैं कि किडनी का स्टोन बेहद ही पेनफुल होता है. तो एक बार पपीते के बीजों से उसको दूर करने का प्रयास कीजिए।
गंभीर पेट दर्द या दस्त की वजह से यदि आप परेशान है तो भी इसमें पपीते के बीज आपको फायदा पहुंचाएंगे।यदि आपको बहुत तेज पेट में दर्द है और चूर्ण लेने के बाद भी पेट का दर्द सही नहीं हो रहा है तो आप पपीते के बीजों का रस एक चम्मच ले लीजिए। इससे आपको तुरंत ही अपने दर्द में राहत महसूस होगी।
याद रहे दोस्तों पपीते के बीजों का उपयोग गर्भवती महिलाएं और बच्चों पर बिल्कुल नहीं करना है और जो भी पपीते के बीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन लोगों को बहुत अधिक पानी पीना चाहिए।