इस बार किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस के सामने 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की चुनौती बनी हुई जिसके लिए सरकार और पुलिस के द्वारा किसानों को 26 जनवरी की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली नही किये जाने के लगातार मनाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ दिल्ली से सटे नोएडा में शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस 22 जनवरी से 31 जनवरी धारा 144 लागू कर दी है।
पुलिस ने आदेश दिया है कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सुरक्षा के मुद्देनजर 31 जनवरी तक नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके बाद यहां पर किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी। यहां तक लोग अपना निजी ड्रोन भी नहीं उड़ा सकेंगे और अपने साथ अपना निजी हथियार भी नहीं रख पायेंगे लेकिन सुरक्षा बलों को हथियार रखने की अनुमति होगी।
यह रोक गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है। इसके अलावा 24 जनवरी को होने वाली यूपी के फाउंडेशन डे को भी ध्यान में रखा गया है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इलाके का दौरा कर सकते हैं, जिसके चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
धारा 144 लागू करने के साथ ही पुलिस ने किसी भी शादी या अन्य समारोह में सेलेब्रेटरी फायरिंग करने या फिर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह ऐसा कोई भी काम ना करें या कोई ऑडियो-वीडियो ना चलाएं या बेचें, जिससे तनाव पैदा होने का खतरा हो।
मिली सूचना के अनुसार नोएडा पुलिस ने 22 जनवरी की देर रात जारी किए गए अपने ऑर्डर में कहा है कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बड़ी संख्या में नोएडा से भी लोगों के जाने की उम्मीद है। गौतम बुद्धनगर में भी इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है। ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने कहा है कि धारा 144 का उल्लंघन करने वाले शख्स पर धारा 188 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।