आपको बता दें,के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में नमामि गंगे परियोजना पर मंथन करने के लिए पहुंचे थे और इस बैठक के बाद मोदी ने अटल घाट पहुंचकर मां गंगा को नमन किया लेकिन इस दौरान वह घाट पर जाते वक्त फिसल गए और लड़खड़ा गए और उनके साथ चल रहे एसपीजी के जवान ने तुरंत उन्हें संभालते हुए पकड़ लिया।
वहीं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नमामि गंगे परियोजना पर मंथन किया और उन्होंने राष्ट्रीय गंगा नदी पुनर्जीवन, सुरक्षा एवं प्रबंधन परिषद यानी राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की और करीब दो घंटे चली बैठक में नमामि गंगे के अगले चरण और नई कार्य योजना को लेकर विमर्श के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
बैठक के बाद मोदी ने अटल घाट पहुंचकर मां गंगा को नमन किया और इसके बाद उन्होंने स्टीमर के जरिए गंगा की सफाई का निरीक्षण किया।वहीं,परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हिस्सा लिया और इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे।
लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से शनिवार सुबह कानपुर के चकेरी हवाईअड्डे पर उतरे,जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा केंद्रीय मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।