बता दें,के ज्योतिष गणना में किसी व्यक्ति का शुभ अंक उस व्यक्ति के जन्मतिथि के अनुसार लगाया जाता है,जिसे मूलांक कहते हैं और मूलांक जन्मतिथि के अंकों के योग को कहा जाता है और जैसे यदि किसी व्यक्ति का जन्म 22 अप्रैल को हुआ तो तो इनके दोनों अंकों का योग 2+2=4 आता है इसे ही मूलांक कहा जाता है।वहीं,अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा और जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22- 04- 1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है और 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि आपका भाग्यांक 6 है।
मूलांक – 1
नाम अक्षर – A I J Q Y
आज निवेश करें आपके लिए अच्छा दिन हैं और मिले हुए अवसर का लाभ उठाए। आज के दिन गृहस्थ जीवन में मधुरता कम रहेगी। आज सभी कार्य सिद्ध होंगें, रूके हुए कार्य संपन्न हों सकते हैं।
शुभ अंक -11
शुभ रंग – सफेद
मूलांक – 2
नाम अक्षर – B K R
संतान से सुख मिलेगा। कोर्ट केस में सफलता मिल सकती हैं। मन विचलित रहेगा, पत्नी से आज के दिन झगड़ा हो सकता हैं। जो भी आप से मिले उसे नम्र व्यवहार के साथ बात करें, कम बोलें।
शुभ अंक – 20
शुभ रंग – गुलाबी
मूलांक -3
नाम अक्षर – C G L S
विवाहित जीवन अनुकूल रहेगा। शेयर सट्टा में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी कर लें। कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन अच्छा है।
शुभ अंक – 13
शुभ रंग – पीला
मूलांक – 4
नाम अक्षर – D M T
सेहत संबन्धी समस्या आ सकती है। दिन अनिश्चितता से भरा हुआ रहेगा, आज के दिन परिवार व करीबी दोस्तों के साथ लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। आज के दिन परिवार के साथ प्रति सचेत रहें।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – हल्का लाल
मूलांक – 5
नाम अक्षर – E H N X
गृहस्थ जीवन में मधुरता कम रहेगी। व्यापार, शेयर मार्किट से लाभ होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा। नए दोस्त भी बनेंगे।
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – नीला
मूलांक – 6
नाम अक्षर – U V W
आज वैवाहिक जीवन में मधुरता कम रहेगी लेकिन परिवार की जरूरतों को पूरा करना न भूलें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और काम को व्यवस्थित करें। आपको अचानक अच्छी खबर मिलेगी।
शुभ अंक – 17
शुभ रंग – लेमन
मूलांक – 8
नाम अक्षर – F P
आज आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। परन्तु अंत में जीत आप की होगी। कार्यक्षेत्र में मेहनत करने के बाद भी सफलता न मिलने से आप निराश हो सकते हैं।
शुभ अंक – 23
शुभ रंग – गोल्डन
मूलांक – 9
समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आप जमीन जायदाद खरीद सकते हैं, लेकिन जायदाद को लेकर परिवार में मतभेद हो सकता हैं। सन्तान के प्रति सचेत रहें।
शुभ अंक – 14
शुभ रंग – गोल्डन