फूलपुर इलाके में उस समय अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, जब एक दुल्हन खुद ही बरात लेकर करीब दर्जनों लोगों के साथ दूल्हे के घर पहुंच गई और दूल्हे के गले में जयमाला डालकर शादी के बंधन में बंध गई।
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया बाजार की रहने वाली कु. आराधना पुत्री हरीलाल फूलपुर के एक कालेज में बीटीसी कर रही थी। जहां करीब दो वर्ष पहले फूलपुर के गुलचपा गांव निवासी गुलाब चंद्र से प्रेम कर लिया था। कुछ दिन बाद जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वहीं लड़की ने जिद करते हुए गुलाब के साथ शादी करने की बात पर अड़ी रही।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार शाम वह कई गाड़ियों में सवार होकर करीब 50 से अधिक लोगों के साथ गुलचपा गांव स्थित गुलाबचंद्र के घर पहुंची और शादी रचा ली। उसके साथ आए सभी लोग रात भर रुके रहे। सुबह दुल्हन अपने ससुराल में रुक गई और बराती वापस आजमगढ़ चले गए। फूलपुर के गुलचपा गांव में आई इस अनोखी बरात को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।